अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दलजीत दोसांझ ने गाने में शराब की जगह लिया कोक का नाम, तो गदगद हो उठी कोका कोला कंपनी, देखे वीडियो

12:11 PM Nov 20, 2024 IST | editor1
Advertisement

दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। उनके कार्यक्रम में शामिल फैंस काफी उत्साहित दिखाई दिए हैं। हाल ही में हैदराबाद में उनका एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां उन्होंने कोक का जिक्र कर कोका कोला कंपनी को गदगद कर दिया है।

Advertisement

Advertisement

पंजाबी गायक ने हैदराबाद में परफॉर्म करते समय "दारू" जैसे शब्दों की जगह कोक का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि तेलंगाना राज्य के निर्देश का पालन किया जा सके जिसमें उनसे शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने को कहा गया था।

Advertisement

Advertisement

दिलजीत ने हैदराबाद में कार्यक्रम के दौरान "5 तारा ठेके" की जगह "5 तारा होटल" कहा और "दारू 'च लेमोनेड" बोल को "कोक 'च लेमोनेड" में बदल दिया। इसी तरह कई जगहों पर उन्होंने शराब की जगह कोक का इस्तेमाल किया। कोक का इस्तेमाल करने से लोग भी गदगद हो उठे।

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब कोका कोला कंपनी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गाने के बोल का जिक्र करते हुए कोका कोला के अधिकारिक अकाउंट से लिखा गया कि "चौथा काम तेवड़े गाने जपने (चौथा कार्य आपके गीतों को जपना है)। इसके साथ ही एक स्माइली फेस और दिल वाला इमोजी भी बनाया गया।

https://www.instagram.com/reel/DCZ9lwKseNP/?igsh=ejdkbWdhcWFhemFn


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हां भाई तेलंगाना सरकार, आ गया कोक का स्वाद? एक ने लिखा कि कोई शराब वाला गाना नहीं…कोई दिक्कत नहीं। हमारे पास कोक बेबी है। एक ने लिखा कि तेलंगाना सरकार की चेतावनी के बाद कोका कोला के मजे हो गये। उसके लिए दिलजीत ने फ्री में प्रचार कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि तेलंगाना सरकार को गजब जवाब है।

Advertisement
Advertisement
Next Article