अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

खेल खेल में बॉयफ्रेंड को सूटकेस में कर दिया बंद, फिर शराब पीकर सो गई, फिर जो हुआ…

11:02 AM Oct 28, 2024 IST | editor1
Advertisement

अमेरिका से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस पर कोर्ट ने आरोपी महिला को दोषी करार दिया है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कोर्ट ने शुक्रवार को महिला, सारा बून को सेकेंड डिग्री की हत्या का दोषी पाया।
महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी जॉर्जेस टॉरेस जूनियर को एक सूटकेस में बंद कर दिया था और उसे दम घुटने के लिए छोड़ दिया था।

Advertisement

Advertisement


यह मामला वर्ष 2020 का है। जिसमें महिला को अब दोषी करार दिया गया है। 47 वर्षीय बून ने शुरू में ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय को बताया कि वह और उसका प्रेमी जॉर्जेस फरवरी, 2020 में शराब पीने के बाद लुका-छिपी खेलने लगे। जब वह अपनी मर्जी से एक सूटकेस के अंदर चला गया और जब वे मजाक कर रहे थे, तो उसने उसे अंदर बंद करके सूटकेस की चैन लगा दी।

Advertisement

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बून ने आरोप लगाया कि जॉर्जेस ने अतीत में उसके साथ मारपीट की थी और इसलिए उसने सूटकेस में बंद रहने के दौरान उससे बातचीत करने का निर्णय लिया। इस दौरान दोनों में बहस होने लगी और यह मानते हुए कि यदि जॉर्जेस सूटकेस से बाहर आएगा तो वह उसे चोट पहुंचाएगा, उसने उसे वहीं छोड़ दिया, लेकिन अगली सुबह उसे मृत पाया।

Advertisement

बून के फोन से प्राप्त वीडियो रिकॉर्डिंग में, वह हंसती हुई और भागने की कोशिश करने पर बेसबॉल बैट से उसका हाथ सूटकेस में दबाती हुई दिखाई दे रही है. अदालत में चलाई गई वीडियो में बून का बॉयफ्रेंड बार-बार यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह सांस नहीं ले पा रहा था। जबकि महिला इस दौरान हंस रही थी। जब उसने मदद के लिए पुकारा तो महिला ने कहा, 'जब तुम मेरा गला घोंटते हो तो तुम यही करते हो' और 'यह तुम्हारी गलती है।

बताया जा रहा है कि इसके बाद महिला शराब पीकर सो गई थी। द गार्जियन के अनुसार, जॉर्जेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चोटों का जिक्र था, जिसमें उसकी पीठ और गर्दन पर खरोंचें, कंधे, खोपड़ी और माथे पर चोट के निशान, और उसके होंठ के पास कट भी था। घटना के चार साल बाद, 10 दिनों तक चले मुकदमे में, जूरी ने 90 मिनट के विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को उसके खिलाफ फैसला सुनाया।

बून ने खुद को निर्दोष बताते हुए जोर देकर कहा कि उसे विश्वास था कि वह सूटकेस से बाहर निकल सकता था। बून के वकील ने कहा कि वे फैसले के बाद बहुत निराश हैं। वहीं जॉर्जेस टॉरेस का परिवार काफी भावुक था और उसने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बून को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है और उसे दिसंबर की शुरुआत में सजा सुनाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article