For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
शादी से लौटते समय दोस्तों को भारी पड़ा मस्ती करना  नहर में लगाई डुबकी और हो गई मौत  वीडियो वायरल

शादी से लौटते समय दोस्तों को भारी पड़ा मस्ती करना, नहर में लगाई डुबकी और हो गई मौत, वीडियो वायरल

02:26 PM Apr 20, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दो लोगों के डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नहर में नहाने के दौरान दोस्त डूब गए। इन युवकों की आखिरी छलांग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आप देख सकते हैं कि युवक तेज बहाव के कारण खुद को संभाल नहीं पाए और डूब गए।

Advertisement


धामपुर के मोहल्ला मोहल्ला नई सराय नई बस्ती निवासी आदिल (29 वर्ष) पुत्र जमील, जीशान (25 वर्ष) पुत्र रईस, सलमान, आरिफ व दानिश गुरुवार सुबह शादाब पुत्र छोटे की बारात में बिजनौर शहर स्थित एक बैंक्वेट हाल में आए थे। शाम करीब पांच बजे पांचों लोग कार से धामपुर के लिए चले।

Advertisement


करीब 5:30 बजे झालू पहुंचने पर युवक बारूकी वाली नहर में नहाने लगे।
इसी दौरान आदिल व जमील नहर में ज्यादा आगे की तरफ नहाने चले गए जबकि सलमान और आरिफ पीछे नहा रहे थे। उनके साथ ही दबिश कार में ही बैठा था इस दौरान नहर का पानी तेज हो जाने से युवक डूबने लगे। शोर सुनकर सलमान और आरिफ को बचा लिया गया लेकिन पानी के तेज बहने आदिल और जीशान बह गए।

Advertisement


सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह, नायब तहसीलदार श्याम सुंदर बैंस, एसओ हल्दौर पुष्कर सिंह मेहरा, झालू चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, चेयरमैन लोकेन्द्र चौधरी व पूर्व चेयरमैन शहजाद मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बहे युवकों को तलाश कराया।

गोताखोरों की टीम युवकों की तलाश में जुट गई। हालांकि 15 घंटे बाद दोनों के शव नहर में काफी दूर बरामद हुआ। शनिवार को आदिल और जीशान की नहर में आखिरी छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Advertisement


एक मिनट के वीडियो में तीन दोस्त छलांग लगाते नजर आ रहे है, जबकि एक दोस्त पहले से नहर में तैरता दिखाई दे रहा है। अचानक पानी का बहाव तेज होने पर दोनों दोस्त डूबते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement
Tags :