राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां पतंगबाजी के चक्कर में एक मासूम बच्चा कार हादसे का शिकार हो गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल एक बच्चा पतंग पकड़ने के लिए बिना कुछ सोचे समझे सड़क पार कर रहा होता है। तभी अचानक तेज रफ्तार से कार आ रही होती है और बच्चा उससे टकरा जाता है।सीकर में पतंग लूटने के चक्कर में https://t.co/5ItYkYx2fH— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) December 8, 2024इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद बच्चा जमीन पर गिर गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद सभी लोग इकट्ठा हो जाते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा पतंग लूटने के लिए सड़क पार करने की जल्दी-जल्दी में रहता है।इस दौरान उसने चलती गाड़ियों के परवाह भी नहीं की और तेज गति से आ रही कर से टकरा जाता है। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा सड़क पर काफी दूर जाकर गिर पड़ा।इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। @8PMnoCM नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सीकर में पतंग लूटने के चक्कर में'।वीडियो को देखकर सभी लोग दंग रह गए। स्थानीय निवासियों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई और कहा कि पतंगबाजी के दौरान अक्सर बच्चे लापरवाही से सड़कों पर दौड़ते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इस खतरे से बचने के लिए बच्चों को सड़क पर सावधानी से चलने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।