हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
आखिर लोगों को क्यों लग जाती है शराब पीने की लत  क्या है इसके पीछे का कारण

आखिर लोगों को क्यों लग जाती है शराब पीने की लत? क्या है इसके पीछे का कारण

01:55 PM Aug 29, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

आज के समय में लोग शराब बहुत पीते हैं लेकिन कुछ लोग उनमें से ऐसे दिए जो हर रोज शराब पीते हैं और उन्हें शराब की लत लग गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर किसी इंसान को शराब पीने की लत क्यों लग जाती है और इसके पीछे की क्या साइंस है ?

Advertisement

Advertisement
Advertisement

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ज्यादा शराब पीते हैं तो कुछ लोग इतने शौकीन होते हैं कि शराब का नाम सुनते ही खुश हो जाते हैं। कुछ लोग तो शराब पीने के बाद जैसे किसी और दुनिया में ही चले जाते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है आखिर इंसान को शराब पीने की लत क्यों लग जाती है इसके बारे में वैज्ञानिकों ने कारण बताया है।

Advertisement

Advertisement

लोगों को शराब की लत क्यों लग जाती है?

आज के समय में लोग शराब पीते हैं तो वह काफी खुश भी नजर आते हैं लोगों के बीच अंग्रेजी और देसी शराब का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। कुछ लोग रोज शराब पीते हैं और अगर वह ना पिए तो उनका काम आगे नहीं बढ़ता है। लंदन के कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एक सर्वे किया जिसमें उन्होंने पाया कि शरीर में खास तरह का जीन होता है, जिसका नाम RASGRF-2 है यह जीन शराब पीने से मिलने वाली खुशी में अहम भूमिका निभाता है।

हमारे दिमाग में एक रसायन होता है, जिसे डोपामाइन कहते हैं। जब हम कुछ अच्छा करते हैं, जैसे कोई स्वादिष्ट खाना खाते हैं या गाना सुनते हैं तो इस रसायन की मात्रा बढ़ जाती है और हम खुश महसूस करते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खास जीन यानी RASGRF-2, शराब पीने पर हमारे दिमाग में डोपामाइन की मात्रा को बढ़ा देता है।

कैसे पता चलेगा कि लग गई है शराब की लत?

अगर किसी को शराब पीने की लत लग गई है तो इस बात का पता कैसे चलता है? इसके पीछे वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने लगभग 14 साल की उम्र के 600 बच्चों को इसमें शामिल किया। इन बच्चों से कुछ ऐसे काम करवाए गए जिससे उनका दिमाग काफी एक्टिव हो गया और उन्हें यह काम खुशी देने लगा जिसकी वजह से रसायन डोपामाइन रिलीज हुआ।

2 साल बाद जब इन बच्चों से फिर से बात की गई तो वैज्ञानिकों को काफी हैरान करने वाले नतीजे मिले।

जिन बच्चों के शरीर में RASGRF-2 नाम का जीन था, उनमें शराब पीने की आदत ज्यादा जल्दी लग गई। यानी जिन बच्चों में यह जीन नहीं था, उनकी तुलना में ये बच्चे ज्यादा शराब पीते थे। हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि सिर्फ यह जीन ही नहीं, बल्कि हमारे आस-पास का माहौल और हमारे शरीर के दूसरे जीन भी शराब पीने की आदत डालने में भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement
×