For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
wife harassment video  धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो  बोली   जिस दिन मैं अपने पे आ गई  तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि

Wife Harassment Video: धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, बोली," जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि.'

04:02 PM Apr 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

मेरठ हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर इन दिनों पत्नियों का खौफ देखने को मिल रहा है। कहीं पत्नी के अफेयर के चलते तो कहीं पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति अपनी जान बचाने को लेकर थाने पहुंच रहे हैं तो कुछ वीडियो बनाकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।

Advertisement


इंटरनेट पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला ने अपने पति को खुलेआम धमकी दी कि वह उसके टुकड़े कर देगी।

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कह रही है कि सब छुपा कर करते हैं लेकिन मैं तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी की जिस दिन मैं अपने पे आ गई। मैं कुछ छिपा के नहीं करुंगी, भले मुझे उम्रकैद हो जाए, फांसी पर चढ़ा दे। तुम्हारा ऐसा हाल करुंगी की आजतक किसी ने पत्नी ने अपने पति का नहीं किया होगा। बच्चों की वजह से मेरे हाथ बंधे हुए हैं। वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं की कोई देख भी नहीं सकेगा।'

Advertisement


इस वीडियो को NCMIndia काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स नाम के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। फिलहाल यह वीडियो कहां का और कब का ये जानकारी सामने नहीं आई है। पर ये बात साफ है कि पत्नी अपने पति को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :