अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सुपर-8 में 'हिटमैन' का रहेगा खौफ? वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा के हैं कमाल के आंकड़ें

07:36 AM Jun 19, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

टी20 विश्व कप 2024 का सुपर-8 राउंड शुरू होने वाला है और टीम इंडिया अपने पहले तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके सुपर-8 में जगह बना चुकी है। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज में अपने सभी मैच खेलेगी और यहाँ पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

Advertisement

Advertisement

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और वेस्टइंडीज में उनका प्रदर्शन और भी शानदार है। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अबतक 154 मैचों में 4042 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। लेकिन अगर हम सिर्फ वेस्टइंडीज में उनके आंकड़ों पर नज़र डालें, तो रोहित ने वहॉं 7 मैचों में 6 पारियों में 46.25 की औसत और 145.67 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 79 नाबाद रन का रहा है।

Advertisement

Advertisement

बता दें, सुपर-8 में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा का बल्ला कितना आग उगलता है और टीम इंडिया को सुपर-8 में कैसे जीत दिलाते हैं?

भारतीय फैंस को रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज में प्रदर्शन से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें विश्वास है कि वह इस टूर्नामेंट में भी वे अपना जलवा बिखेरेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article