किच्छा/ यूएसनगर:: पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किच्छा उधम सिंह नगर में बुधवार यानि 1 जनवरी से विंटर कैंप का शुभारंभ हो गया है।इस कैंप में विद्यालय के कक्षा 6 से 10 तक के 100 छात्रों ने प्रतिभाग कर रहे हैं।मुख्य अतिथि श्री कृष्णा मर्चेंट एसोसिएशन इंटर कॉलेज किच्छा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार किसान इंटर कॉलेज लालपुर के प्रधानाचार्य सिर्फ फ़ैज़ अहमद थे ।सुबह 10:00 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य माधवेंद्र कुमार सारस्वत एवं मुख्य अतिथियों द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सारस्वत द्वारा बताया गया कि यह कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा।उन्होंने बताया कि यह कैंप दिनांक 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा इसमें विभिन्न गतिविधियां आउटडोर, इंडोर गेम्स, स्पोर्टस, म्यूजिक, आर्ट प्रोजेक्ट, योगा, टैलेंट शो, साइंस एक्टिविटी,गार्डनिंग एंड प्लांट केयर एक्टिविटीज एवं हैंडराईटिंग कंपटीशन आदि प्रमुख आकर्षण होंगे।इस मौके पर देवेंद्र सिंह चौहान, बदरुद्दीन अंसारी, मुकेश सिंह, सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार, सूर्य प्रकाश और रमेश लाल उपस्थित रहे।