मुरझाया चेहरा पिचके गाल, बीमारी की स्थिति में अस्पताल में दिखे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी , देखिए वीडियो
टीवी का प्रसिद्ध शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। वहीं अब शो में पुराने रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह एक बार फिर चर्चाओं में छा गए है।
इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रहे हैं।
गुरुचरण सिंह का वीडियो देखकर उनके चाहने वाले परेशान हो गए हैं। इस वीडियो में आप
देख सकते हैं कि वह अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है।
एक्टर ने वीडियो में गुरु गोविंद सिंह की जयंती की बधाई देते हुए कहा-'हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है हाल देखो, चलो रब राखा' गुरुचरण सिंह ने कहा को वह बाद में बताएंगे कि उन्हें क्या हुआ है।
मालूम हो कि बीते वर्ष 2024 में एक्टर अचानक से कही गायब हो गए थे।
जैसे ही ये खबर सामने आई थी तो हर कोई हैरान हो गया था एक्टर का परिवार भी काफी परेशान था
दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और एक्टर की तलाश के लिए जांच की गई थी लेकिन फिर भी एक्टर नहीं मिले फिर 25 दिन बाद अचानक एक्टर खुद ही सबके सामने आ गए और कहा कि वो धार्मिक यात्रा पर गए थे इस दौरान वो कई शहरों के गुरुद्वारे पर रहे थे।