For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
महिला ने चलती कार से नवजात को फेंका बाहर  पुल की रेलिंग से टकराकर बच्चे की हुई मौत  वीडियो वायरल

महिला ने चलती कार से नवजात को फेंका बाहर, पुल की रेलिंग से टकराकर बच्चे की हुई मौत, वीडियो वायरल

12:47 PM Feb 05, 2025 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेल्हा देवी साईं नदी पुल की है, जहां पर एक महिला ने चलती कार से एक नवजात बच्चे को बाहर फेंक दिया लेकिन नवजात नदी में ना गिरते हुए पल की रेलिंग से टकरा गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement

इस घटना ने एक बार फिर से मां की ममता और इंसानियत पर सवाल उठाए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नवजात नीचे सड़क पर पड़ा हुआ है। यह घटना लोगों को काफी हैरान भी कर रहा है।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि जब लोगों ने इस मंजर को देखा तो वह महिला के पीछे दौड़े लेकिन तब तक महिला कार से भाग चुकी थी। बताया जा रहा है की इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया' एक्स ' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

नवजात को देखने के बाद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। कार से फेंकने के बाद हर कोई वहां पर इकट्ठा हो गया लेकिन महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया जा रहे हैं।

इस घटना को जिन्होंने देखा उनका कहना है की दोपहर के समय एक महिला कार में सवार होकर पुल पर आई और उसने चलती गाड़ी से बच्चे को नदी में फेंकने की कोशिश की, लेकिन बच्चा नदी में नहीं गिरा और रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना को देखने के बाद लोगों के भी होश उड़ गए।

https://twitter.com/bstvlive/status/1886778211608223775?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886778211608223775%7Ctwgr%5Ec0ff3d49a2b84c19cec0265aae83ab512c18d6e7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Advertisement
×