For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
हरिद्वार में सड़कों पर महिलाएं खुलेआम कर रही थी ऐसी गंदी हरकत कि लोगों को शर्म से झुकानी पड़ी नजरे  फिर बुलानी पड़ी पुलिस

हरिद्वार में सड़कों पर महिलाएं खुलेआम कर रही थी ऐसी गंदी हरकत कि लोगों को शर्म से झुकानी पड़ी नजरे, फिर बुलानी पड़ी पुलिस

03:46 PM Mar 28, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement job
Advertisement vivekanandssm

रेलवे स्टेशन के आसपास राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी को शांति भंग करने को लेकर चालान भी कर दिया गया है।

Advertisement

सीओ सिटी शिशुपाल नेगी का कहना है कि रेलवे स्टेशन के आसपास से पुलिस को कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ बाहर की महिलाएं शाम के समय यहां आकर यात्रियों को अश्लील इशारे करती हैं और अपनी तरफ आकर्षित करती है, जिससे धर्म नगरी की छवि धूमिल हो रही है।

Advertisement


शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर महिलाओं ने अपने नाम शिवानी निवासी धीरवाली ज्वालापुर, शबनम निवासी ग्राम मलेर कोटला, जिला संगरूर, पंजाब हाल निवासी जगजीतपुर, मीनू निवासी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ हाल निवासी ऋषिकुल, सपना निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऋषिकेश, आरती निवासी राउरकेला, ओडिशा हाल निवासी ऋषिकेश, मुन्नी देवी निवासी नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल निवासी हरिद्वार बताए।

Advertisement


कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में एसएसआइ वीरेंद्र रमोला, उपनिरीक्षक सुनील पंत, उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत, महिला हेड कांस्टेबल शारदा, कांस्टेबल आनंद तोमर, महिला कांस्टेबल भारती रावत, होमगार्ड प्रीति व बानो शामिल है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
×