अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024:: अल्मोड़ा के फार्मेसी अधिकारियों ने समाज की सेवा का लिया संकल्प, रक्तदान भी किया

08:04 PM Sep 25, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

World Pharmacist Day 2024: Pharmacy officers of Almora resolved to serve the society, also donated blood

Advertisement

अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा के तत्वाधान में संघ भवन (फार्मेसी सदन, अल्योड़ा) में धूम धाम से मनाया गया।

Advertisement


कार्यक्रम में दो सत्रो में विभिन्न कार्यक्रम हुए।
प्रातः के सत्र में फार्मेसी अधिकारी संवर्ग ने विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों को फल व जूस का वितरण किया।

Advertisement


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विश्व फार्मासिस्ट डे की थीम " PHARMACIST MEETING GIOBAL HEALTH NEEDS पर विभिन्न, वक्ताओं गोकुल सिंह मेहता, गजेन्द्र कु‌मार पाठक, वंदना व प्रदीप तिवारी ने सपने वक्तव्य के माध्यम से फार्मेसी समाज को चेतना को जगाने व समाज व स्वास्थ्य हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कार्मेसी समाज को आगे बढ़ाने व फार्मेसी के हित में कार्य करने हेतु सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिये, वक्ता के रूप में जीएस कोरंगा, मुख्य फार्मेसी अधिकारी मेडिकल कॉलेज, अल्मोडा, उमेश पाटनी, मनोहर मेहता, सीएस मेहरा, एमसी अधिकारी, केसी बिष्ट, प्रदीप तिवारी, कैलाश पांडे आनंद पाटनी, उमेश पाटनी ने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम में शामिल फार्मेसी अधिकारियों ने रक्तदान भी किया, बेस चिकित्सालय रक्त कोष में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कुंमांऊ मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार पाठक जनपद अध्यक्ष अल्मोड़ा डीके जोशी, अल्मोड़ा कार्यसमिति सदस्य कैलाश जोशी व मेडिकल कॉलेज में शुभम दुर्गापाल से ने रक्तदान किया।


कार्यक्रम में एलोपेथिक, पशुपालन व अन्य संवर्ग के फार्मसी अधिकाटी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी, जिला फार्मेसी अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एमसी अधिकारी, अतिविशिष्ट अतिथि मंडलीय अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार पाठक, प्रदीप तिवारी, आशीष कठैत, सीएस मेहरा, एन एस राणा आदि मौजूद थे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता केसी बिष्ट व संचालन जनपद अध्यक्ष डीके जोशी व मंत्री रजनीश जोशी ने किया।


कार्यक्रम में डीके पाण्डेय, आनंद कुमार पाटनी, हेम उपाध्याय, महेश चन्द्र पुजारी, जयपाल सिंह नयाल, जगदीश चंद्र, भूपाल मेहरा, उमेश पाटनी, कमलेश पाटनी, पारस साह, संजय नैलवाल, कैलाश चन्द्र जोशी, गणेश चन्द्र पंत, श्याम लाल, जेएस मनराल, गीता आर्या, वंदना आर्या, देवेन्द्र सिंह नेगी, रवीन्द्र सिंह, महेश चन्द्र तिवारी, डीपी जोशी, एमसी अधिकारी, शिवानी, दीपा शिखा प्रीति, शुभम, पंकज टम्टा, मनोज पाण्डे, गोविंद सिंह मेहता, रजत माहेश्वरी सहित फार्मेसी अधिकारी शामिल रहे ।

Advertisement
Advertisement
Next Article