Yogi Cabinet expansion: अब जल्द ही होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, भूपेंद्र चौधरी समेत यह नेता बन सकते हैं मंत्री
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंचे। इसके बाद एक बार फिर से इस विषय ने जोर पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में भाजपा को 5 से 6 नए मंत्री मिल सकते हैं। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कैबिनेट विस्तार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मंत्री बनना तय है। उन्हें अहम विभाग देने की भी चर्चा चल रही है। इसके साथ ही कई अन्य विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
हालांकि, ये कैबिनेट विस्तार कब होगा इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक एलान नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
चर्चा में यह भी है कि अगर भूपेंद्र चौधरी योगी मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ? इसको लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। कोई पिछड़ा तो कोई दलित चेहरे को प्रदेश का अध्यक्ष बनाने की बात कह रहा है।