इस मानसून पहाड़ों पर भी जाकर उठा सकते हैं पूरा मजा, बस ध्यान में रखे कुछ बातें
Monsoon Travel Tips: मानसून आते ही लोग बारिश में लुत्फ उठाने के बारे में सोचते हैं और इसके लिए ज्यादातर लोग हिल स्टेशन पर भी जाने का प्लान बनाते हैं। मानसून में टूरिस्ट उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जैसे हिल स्टेशन पर जाना बेहद पसंद करते हैं लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
वहीं कई सड़क भी टूट गई है ऐसे में यात्री फंस भी जाते हैं। वहीं कई बार ट्रैवल करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है। आज हम आपको बताएंगे मानसून में अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
मौसम का अपडेट
अगर आप मानसून में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों पर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो वहां के मौसम का हाल जानते रहे क्योंकि बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया जाता है और आपका जाना बेकार हो जाएगा।
सुरक्षित जगहों पर ठहरें
पहाड़ी इलाकों में जब भी घूमने जाए तो ऐसी जगह पर रुके जो पहाड़ों की तलहटी और नदी से दूर हो क्योंकि ऐसी जगह पर बाढ़ भूस्खलन का खतरा कम रहता है।
घरवालों से संपर्क में रहें
अगर आप भी पहाड़ी लाखों में कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने घर वालों से हमेशा संपर्क बनाए रखें और उन्हें पल पल की अपडेट देते रहें।
गर्म कपड़े रखना ना भूलें
बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में काफी ठंड लगती है। ऐसे में गर्म कपड़े रखना ना भूलें।