अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

होंगी आप सेलिब्रेटी जगदीप धनखड़,जया बच्चन से कह ​दी यह बात, देखिए वीडियो

08:50 PM Aug 09, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

राज्यसभा में जया बच्चन के नाम को लेकर जया बच्चन को जिस तरह से सभापति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित करते हैं, उसपर जया बच्चन और सभापति के बीच कई बार पहले भी नोंकझोंक हो चुकी है। जब राज्यसभा में जब जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया तो जया बच्चन ने एक बार फिर से तल्ख अंदाज में जवाब दिया। जया बच्चन ने सभापति के टोन पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

Advertisement


जया बच्चन ने कहा कि जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहती हूं कि मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं, सर आप मुझे माफ करिएगा, आपका जो टोन है, वह स्वीकार्य नहीं है। जिसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए जया बच्चन को बैठने के लिए कहा।
जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को तीखा जवाब देते हुए कहा कि आपने बहुत सम्मान कमाया है। आप जानती हैं कि अभिनेता डायरेक्टर के कहने पर चलता है। आप वो नहीं देख पा रही हैं, जो मैं यहां से देख रहा हूं।

Advertisement


मैं इस बात को दोहराना नहीं चाहता हूं, मैं वो व्यक्ति हूं, जिसने अपनी सीमा से बाहर जाकर आपका साथ दिया, मैं यहां इसका कोई श्रेय नहीं लेना चाहता हूं। लेकिन आप मेरे टोन पर सवाल खड़ा कर रही हैं।
जया बच्चन ने सभापति द्वारा जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किए जाने पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए मांफी मांगने की मांग करने लगीं। जया बच्चन के साथ विपक्ष के अन्य नेता भी उनके समर्थन में खड़े होकर हंगामा करने लगे।

Advertisement


विपक्ष के हंगामे के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा अब हद हो गई है। आप कोई भी हों, होंगी आप सेलिब्रिटी,लेकिन आपको सदन की गरिमा के अनुसार चलना होगा। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। कभी यह मत सोचिए की आपकी ही सिर्फ प्रतिष्ठा है, हम सभी यहां अपनी प्रतिष्ठा के साथ आते हैं।
इस पूरे विवाद के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने जया बच्चन का समर्थन किया। सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सांसदों ने जया बच्चन के समर्थन में सदन से वॉकआउट किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article