उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए यूपी के साथ टोल प्लाजा फ्री में होने वाले हैं। 45 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न मार्गो में टोल प्लाजा पर निजी वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।बताया जा रहा है की कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रयागराज में प्रवेश करने के लिए 7 टोल प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं पड़ेगा। इसको लेकर एनएचएआइ के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। इस नियम के लागू होने से लोगों को काफी फायदा होगा।बता दें की प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। इसको लेकर शासन के द्वारा विशेष तैयारी की जा रही हैं। अब यूपी के 7 टोल प्लाजा को 45 दिनों तक फ्री करने की भी तैयारी चाल रही हैं।यूपी में 7 टोल प्लाजा होगा फ्री, नहीं लगेगा टोल टैक्स:रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल,मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल,वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल,कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल,लखनऊ राजमार्ग पर अंधिया टोल ,चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा,