बैंक से 22 लाख चोरी किए, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया युवक
Youth stole Rs 22 lakh from bank, caught on international border
नेपाली युवक से बरामद 22 लाख से अधिक रूपये के मामले का खुलासा, युवक से चोरी के दो फोन भी बरामद युवक एस.बी.आई. मुवानी की शाखा से पैसे चोरी करके नेपाल भागने की फिराक में था,
पिथौरागढ़, 27 जुलाई 2024- तहसील धारचूला क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल पर नेपाली युवक से पकड़े गए 22 लाख से अधिक की भारतीय करेंसी एसबीआई की शाखा से चोरी की गई थी। शनिवार को एसपी ने इस मामले का खुलासा किया।
उल्लेखनीय है कि बीती 25 जुलाई को सशस्त्र सीमा बल, धारचूला ने भारत - नेपाल अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल पर चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को टिन के एक बक्से और दो मोबाइल फोन के साथ पकड़ा था। चेक करने पर बक्से से 22 लाख 45 हजार रुपया बरामद हुआ।
एसएसबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में नेपाली युवक ने अपना नाम नवीन धामी निवासी दलसे लेखान, मार्मा जिला दार्चुला, नेपाल बताया। उसने यह स्वीकार किया कि मोबाइल फोन उसने पिथौरागढ़ जिले के कस्बा मुवानी, थाना थल क्षेत्र में एक सुनार की दुकान से चोरी किए थे, लेकिन बरामद रुपयों के बारे में युवक कोई ठीक ठीक जवाब नहीं दे रहा था।
इसके बाद एसएसबी ने नेपाली युवक को बरामद रुपयों व मोबाइल फोन के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए थाना धारचूला के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बरामद फोन के संबंध में थाना थल को अवगत कराकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। बड़ी मात्रा में नगदी बरामदगी को देखते हुए मामले का खुलासा करने को एसपी रेखा यादव ने सीओ परवेज अली की निगरानी में तत्काल एक टीम गठित की।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार टीम ने युवक से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई और घटना के बाद वह जहां-जहां रुका, उन जगहों के लगभग 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस बीच युवक बार-बार अपने बयान बदल रहा था, परन्तु सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया। आरोपी ने बताया कि उसने रुपये बीती 22 जुलाई की रात मुवानी कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से चोरी किये थे। उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर एसबीआई, मुवानी के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार से पूछताछ की गई, जिसमें प्रबंधक ने 22 जुलाई की रात में उनके बैंक से 23 लाख 16 हजार रुपये चोरी होने की बात बताई।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब शाखा प्रबंधक कुमार से इस चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराए जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कुछ तकनीकी कमियों के कारण, तत्काल मुकदमा दर्ज नहीं करा पाने की बात कही। साथ ही कहा कि अब चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बैंक से चोरी के आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।