शहर को छोड़कर गांव में रह रही है यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी, सिर पर लादे हुए हैं गोबर, तस्वीर हुई वायरल
यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका सोशल मीडिया पर अधिकतर छाई रहती हैं। पायल और कृतिका ब्लॉग बनती है और अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को बताती रहती हैं।
अरमान मलिक की दो पत्नियों है। इस वजह से वह हमेशा ट्रोल भी होते रहते हैं लेकिन अब उनकी पहली पत्नी सब कुछ छोड़कर गांव चली गई है।
पायल की गांव से फोटोस और वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वह खाना पकाती और काम करते हुए नजर आ रही है। ऐसा देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।
पायल मलिक अपने इंस्टाग्राम पर भी कई वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से पायल गांव में रह रही हैं। पायल ने वीडियो शेयर की हैं जिसमें वो चूल्हे के पास बैठकर रोटी खाती नजर आ रही हैं। पायल को गांव में देखकर उनके फैंस परेशान हो रहे हैं। साथ ही कमेंट कर रहे हैं कि कृतिका कहां गायब हैं।
पायल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सिर पर एक तसला रखा हुआ है और उसमें ढेर सारे गोबर के कंडे रखे हैं और उसे वह सिर पर रखकर ले जा रही हैं।पायल को काम करते देखकर सारे गांव वाले भी इकट्ठा हो गए हैं।
पायल के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कितनी प्यारी है। पता नहीं फिर इसे क्यों धोखा दिया। एक ने लिखा- दी आप बहुत अच्छी हो।
एक ने लिखा- ये करना कृतिका के बस का भी नहीं था, पायल तो डाउन टू अर्थ है कृतिका तो मुंह बनाती है। वो तो बस फैशन करे है।
बता दें अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी में आए थे। शो में अरमान को दो पत्नियों की वजह से खूब ट्रोल किया गया था।