रामनगर। शरदीय नवरात्र की नगर में धूम मची हुई है। जगह जगह भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया है। रामनगर के टेड़ा रोड में बेलवाल निवास स्थान चौराहा पर जगराते का आयोजन किया गया। पूरी रात्रि भक्तजनों कीर्तन भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गई। देवी के दर्शनों के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।