अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

वेकेंसी सवा लाख, आवेदन 60 हजार, पीएम इंटर्नशिप योजना में सलेक्शन होना शुरू

12:18 PM Oct 22, 2024 IST | editor1
Advertisement

बेरोजगारी को कम करने और युवाओं में अच्छी स्किल डेवेलप करने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत सरकार युवाओं को बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर दे रही है। इसके लिए सरकार के साथ कई बड़ी कंपनियों ने टायअप भी किया। जिन युवाओं ने आवेदन किए हैं उनकी जॉइनिंग साल के आखिर में हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो, इन कंपनियों में अभी सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं।

Advertisement

Advertisement

ऑफिशियल्स की मानें तो सरकार ने अब तक लगभग 60000 आवेदनों को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा। लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियों ने कुल रिक्तियां 125,000 से अधिक निकाली हैं। जिन लोगों ने अब तक पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन किया है उन लोगों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं का चयन स्किल के अनुसार किया जाएगा। इस योजना के तहत इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो सरकारी पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

इस योजना में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवाओं को दिसंबर में सेलेक्ट की गई कंपनियों में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान 3 जुलाई को बजट 2024-25 भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। इसका लक्ष्य अगले पांच साल में 500 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर पैदा करना है। योजना के तहत युवाओं को 6000 के एकमुश्त अनुदान के अलावा, एक साल के लिए हर महीने 5000 का भुगतान किया जाएगा। सरकार 4500 का भुगतान करेगी जबकि 500 का भुगतान कंपनियां करेंगी।

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। पीएम इंटर्नशिप योजना की ऑफिशियल साइट पर जाकर युवा अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article