सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से खाद्य पदार्थ में मिलावट और गंदगी करने के वीडियो काफी वायरल हुए थे। वहीं अब उत्तरप्रदेश के एक होटल से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है।जिसको देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। अगर आपको भी होटल के समोसे और आलू पूरी की सब्जी पसंद है तो यकीन मानिये , इस वीडियो को देखकर आप ये चीजे खाना छोड़ देंगे।वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक बर्तन में रखे आलू को धोने के लिए पैरों का इस्तेमाल कर रहा है। इसके साथ ही उसने चप्पल भी पहनी हुई। चप्पल पहनकर ये युवक उस आलू को धो रहा है। जानकारी के अनुसार सहारनपुर के एक बड़े होटल का ये वीडियो है। इस होटल में रोजाना सैकडों ग्राहक पहुंचते है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शहर में भी काफी हडकंप मच गया है और लोग इस होटल मालिक और इस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।बता दें की बीते कुछ दिनों कई दिनों से होटलों में खाने के वीडियो वायरल हो रहे है। जिस पर काफी विवाद भी हो रहा है। पुलिस ने भी दुकानदारो पर कार्रवाई की है। सहारनपुर में एक बार इस वीडियो के सामने आने के बाद बवाल हो सकता है।Viral VIDEO| Man Washes Potatoes To Make Samosas With Feet, Wearing Slippers#Saharanpur #UPNews #SamosaMaking #Potatoes #KumarSweetCorner #ViralVideo #Trending #Shorts pic.twitter.com/XznVqjiP9f— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) September 24, 2024