अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

10 का सिक्का साबित हुआ जानलेवा, यूट्यूब देख कर लड़का बना रहा था बंदूक फिर हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान

12:58 PM Nov 14, 2024 IST | editor1
Advertisement

देवास में एक बहुत ही विचलित करने वाला मामला सामने आ रहा है। मोबाइल बच्चों के लिए कितना घातक है इसका जीता जाता उदाहरण देवास जिले के ग्राम सिवान पानी में देखने को मिल रहा है। जहां 15 वर्षीय लड़के ने पहले तो यूट्यूब से बारुद से चलने वाली पटाखे की बंदूक बनाना सीखा।

Advertisement

Advertisement

पटाखे की बंदूक ने कैसे बच्चे की जान ले ली यह काफी हैरान करने वाला मामला है। दरअसल 15 साल का विजय यूट्यूब पर एक वीडियो देख रहा था जिसमें पटाखे वाली बंदूक बनाने की तरकीब बताई जा रही थी, बस वह यह वीडियो देखता गया और वीडियो के हिसाब से बंदूक बनाने लगा।

Advertisement

Advertisement

पहले उसने एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम का पाइप रखा इसके बाद उसने सुतली बम के बारूद को निकाला और एल्यूमीनियम के पाइप में आगे से बारूद भर दिया। उसके बाद एल्युमिनियम के पाइप के पीछे की तरफ 10 का सिक्का फंसा दिया और बारूद में आग लगा दी।

बस यही मौत की वजह बन गई। जैसे ही बारूद फटा प्रेशर से सिक्का विजय के गले में घुस गया और खून बहने लगा। परिजनों और आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि कैसे गर्दन से खून निकल रहा है आखिर में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। विजय की मौत पहेली बनी हुई थी कि आखिरकार गले से खून कैसे निकला और उसकी मौत कैसे हो गई।

यह बात किसी को समझ नहीं आ रही थी कि अचानक खेलते खेलते बच्चे की मौत कैसे हो गई। मौत की पहेली तब पता चली जब पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला कि 10 का सिक्का गले में फंस कर रह गया था। गले का एक्स-रे भी करवाया जिससे और भी स्पष्ट हो गया कि उसकी मौत ₹10 के सिक्के की वजह से हुई है। यह कहना उचित होगा कि कि सोशल मीडिया जितना ज्ञान का मंच है, उतना ही खतरनाक भी है।

आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं। फिर भी हम बच्चों को मोबाइल देकर अपने आप को निश्चिंत महसूस करते हैं। बल्कि पेरेंट्स को बच्चों को मोबाइल देते समय सावधानी भी रखना जरूरी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article