For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
कोबरा सांप के काटने से 16 वर्षीय बच्ची की मौत  परिजनों में मचा कोहराम

कोबरा सांप के काटने से 16 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

12:22 PM Aug 10, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

इन दिनों सर्प दंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ।जिससे लोगों में भय बना हुआ है। अभी सर्प दंश की एक और ताजा खबर रामनगर से सामने आ रही है। यहां शुक्रवार की देर रात अपने घर के आंगन में खेल रही 16 वर्षीय बच्ची को घर में ही कोबरा सांप में डस लिया।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की 6 वर्षीय पुत्री रोशनी अधिकारी शुक्रवार की रात अपने घर के आंगन में खेल रही थी इस बीच आंगन में खेलने के दौरान बच्ची के पैर में जहरीले कोबरा सांप ने डंस लिया। जिस पर बालिका के चिल्लाने लगी परिजन उसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे इतना ही नहीं वह बच्ची को अन्य स्थानों पर उपचार के लिए लेकर गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद जहां एक और परिजनों में कोहराम मचा है तो वही जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को डसने वाले कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
×