हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
मोहाली में बिल्डिंग से गिरने से लड़की की हुई मौत  पीजी में बदलने गई थी कपड़े  मंगेतर हुआ बेहोश

मोहाली में बिल्डिंग से गिरने से लड़की की हुई मौत, पीजी में बदलने गई थी कपड़े, मंगेतर हुआ बेहोश

06:06 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

पंजाब के मोहाली में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गिरने की वजह से एक हिमाचल की लड़की की मौके पर मौत हो गई। वह बिल्डिंग में चल रहे पीजी में कपड़े बदलने के लिए गई थी। लड़की का मंगेतर नीचे खड़े होकर गाड़ी के पास उसका इंतजार कर रहा था।

Advertisement


दोनों मार्च के महीने में शादी के बंधन में भी बनने वाले थे। हादसे के बाद शादी के घर में मातम छा गया है। लड़की का नाम दृष्टि वर्मा बताया जा रहा है जो 29 साल की थी और वह शिमला के पास ठियोग की रहने वाली थी। वह 5 साल से मोहाली के निजी कंपनी में काम भी कर रही थी। 25 साल पहले उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement


दृष्टि अपनी छोटी बहन के साथ पीजी में रहती थी बहन दो-तीन दिन से बीमार भी थी जिसके चलते वह उसे देखने गई थी। बताया जा रहा है कि मोहाली की सुहाना में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिर गई। इस बिल्डिंग में चल रहे पीजी में दृष्टि वर्मा रहती थी दृष्टि पीजी में कपड़े बदलने के लिए गई थी।

Advertisement


वही उसका मंगेतर गाड़ी के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा था हादसे को देखकर मंगेतर बेहोश हो गया कुछ देर बाद होश में आने के बाद उसने हादसे की सूचना परिजनों को दी।

Advertisement


हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात 8 बजकर 4 मिनट पर NDRF की टीम ने दृष्टि वर्मा को बेहोशीकी हालत में बाहर निकाला। रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।

Advertisement
Tags :
×