पंजाब के मोहाली में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गिरने की वजह से एक हिमाचल की लड़की की मौके पर मौत हो गई। वह बिल्डिंग में चल रहे पीजी में कपड़े बदलने के लिए गई थी। लड़की का मंगेतर नीचे खड़े होकर गाड़ी के पास उसका इंतजार कर रहा था।दोनों मार्च के महीने में शादी के बंधन में भी बनने वाले थे। हादसे के बाद शादी के घर में मातम छा गया है। लड़की का नाम दृष्टि वर्मा बताया जा रहा है जो 29 साल की थी और वह शिमला के पास ठियोग की रहने वाली थी। वह 5 साल से मोहाली के निजी कंपनी में काम भी कर रही थी। 25 साल पहले उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।दृष्टि अपनी छोटी बहन के साथ पीजी में रहती थी बहन दो-तीन दिन से बीमार भी थी जिसके चलते वह उसे देखने गई थी। बताया जा रहा है कि मोहाली की सुहाना में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग गिर गई। इस बिल्डिंग में चल रहे पीजी में दृष्टि वर्मा रहती थी दृष्टि पीजी में कपड़े बदलने के लिए गई थी।वही उसका मंगेतर गाड़ी के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहा था हादसे को देखकर मंगेतर बेहोश हो गया कुछ देर बाद होश में आने के बाद उसने हादसे की सूचना परिजनों को दी।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात 8 बजकर 4 मिनट पर NDRF की टीम ने दृष्टि वर्मा को बेहोशीकी हालत में बाहर निकाला। रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।