For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
युवती ने 16 साल बाद पिता पर दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा  नौ साल की उम्र से छुपाया था उस दर्द को

युवती ने 16 साल बाद पिता पर दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा, नौ साल की उम्र से छुपाया था उस दर्द को

11:45 AM Oct 27, 2024 IST | editor1

एक युवती ने अपने पिता पर घटना के 16 साल बाद छेड़खानी का आरोप लगाया है। केरल के रहने वाली इस युवती का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तो उसके पिता ने उसके साथ गलत हरकत की थी। इस मामले में केरल में जीरो एफआईआर हुई, जिसे अब कैंट थाने में मुकदमे के रूप में दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement


घटना मई से जून 2008 की बताई है। युवती की उम्र उस वक्त 09 साल थी। पीड़िता की मां देहरादून में काम करती थी। उन्हें एक सरकारी आवास मिला हुआ था। युवती का कहना है कि उस वक्त उसके पिता ने गलत हरकत की।

Advertisement


यह हरकत कई बार की गई, लेकिन उसे उस वक्त समझ नहीं थी कि उसके साथ क्या हुआ है। अब उसने केरल में शिकायत की है। इंस्पेक्टर कैंट कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि केरल से आई एफआईआर को दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

Advertisement
×