For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में 1671 सरकारी विद्यालय हुए बंद  कई विद्यालय बंदी की कगार पर

उत्तराखंड में 1671 सरकारी विद्यालय हुए बंद, कई विद्यालय बंदी की कगार पर

05:41 PM Mar 24, 2024 IST | editor1

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। यहां हालात सुधरने के बजाए लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शिक्षा विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रसंख्या लगातार गिर रही हैं और वर्तमान तक उत्तराखंड के 1,671 सरकारी विद्यालयों में ताला लटक गया है। वहीं 3573 विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं क्योंकि वहां छात्र संख्या 10 या फिर इससे भी कम रह गई है। प्रदेश में 102 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें छात्र संख्या 1 है

Advertisement

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 197, बागेश्वर में 53, चमोली में 133, चंपावत में 55, देहरादून में 124, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 82, पौड़ी में 315, पिथौरागढ़ में 224, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी गढ़वाल में 268, ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी जिले में 122 स्कूलों में ताला लटक चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×