2 day Sanskrit student competition started in Almora अल्मोड़ा: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में जिला स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का शुभारंभ एडम्स बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ।शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने कहा कि हमें आधुनिक युग में संस्कृत भाषा को जन सामान्य की भाषा बनाने के लिए इसकी उपयोगिता पर कार्य करना होगा। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है। यह भाषा जितनी प्राचीन है उतनी ही वैज्ञानिक और प्रासंगिक है। इसलिए वर्तमान पीढ़ी को संस्कृत भाषा का अध्ययन करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य प्रकाश जांगी ने कहा कि संस्कृत भाषा में सभी विषयों का समावेश है और इसी में भारत की संस्कृति और सभ्यता निहित है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश ने कहा कि विद्यालय स्तर पर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिले इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।संचालन जिला संयोजक हेम चन्द्र जोशी एवं डॉ कैलाश नयाल ने किया। प्रतियोगिता दो दिन चलेगी जिसमें कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में श्लोक उच्चारण, आशुभाषण, संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या एस तिमोथी, सह संयोजिका डॉ दीपा गुप्ता, डॉ धारा बल्लभ पांडेय, जनार्जन तिवारी, डॉ संकर्षण त्रिपाठी, डॉ हिमांशु पंत, सुशील तिवारी, नितिन वर्मा, दीप चंद्र पांडे, ललित मोहन तिवारी, तारा दत्त, राजू महरा, नारायण भट्ट, मनीषा भट्ट, एबी पांडे, नीरू पांडेय, प्रेमा गढ़कोटी, भुवन चंद्र जोशी, इन्द्रा बिष्ट, नितेश काण्डपाल, गिरीश चंद्र पांडे, मनीष जोशी, प्रकाश उप्रेती, संतोष काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।