अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

देहरादून के खुड़बुड़ा में 22 झुग्गियां जलकर राख, मजदूरों का हुआ भारी नुकसान

07:43 AM Apr 30, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

राजधानी देहरादून के खुड़बुड़ा इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Advertisement

Advertisement

बता दें, कि खुड़बुड़ा इलाके में कुछ मजदूर तांबा जला रहे थे। इसी दौरान आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

Advertisement

Advertisement

आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे आठ-नौ सिलेंडर भी फट गए। इससे आग और भड़क गई और नुकसान का दायरा बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जिन झुग्गियों में आग लगी, उनमें 22 से 23 परिवार रहते थे। ये सभी परिवार कूड़ा बीनने का काम करते थे। आग लगने से इन परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने आग से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। प्रभावित परिवारों को रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article