Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
राजधानी देहरादून के खुड़बुड़ा इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस घटना में मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बता दें, कि खुड़बुड़ा इलाके में कुछ मजदूर तांबा जला रहे थे। इसी दौरान आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।
आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे आठ-नौ सिलेंडर भी फट गए। इससे आग और भड़क गई और नुकसान का दायरा बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जिन झुग्गियों में आग लगी, उनमें 22 से 23 परिवार रहते थे। ये सभी परिवार कूड़ा बीनने का काम करते थे। आग लगने से इन परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने आग से प्रभावित परिवारों को मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। प्रभावित परिवारों को रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।