Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
एक ही मोबाइल नंबर से कई बैंक अकाउंट को लिंक करना अब खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में आरबीआई ने उन लोगों के लिए अपडेट भी जारी किया है। आपको बता दे कि अगर आप भी एक ही मोबाइल नंबर से कई बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं तो अब आप सतर्क हो जाइए।
बताया जा रहा है कि आरबीआई ने बैंकों के साथ मिलकर एक अहम योजना बनाई है। एक ही मोबाइल नंबर से मल्टीप्ल बैंक अकाउंट को लिंक करने वाले फौरन यह काम करें वरना उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी।
RBI ने लिया बड़ा फैसला
बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से लिंक करने को लेकर आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है। इस बारे में कहा गया है कि बैंक की सिक्योरिटी को टाइट करने के लिए आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि अब केवाईसी के नियमों में बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर आरबीआई ने सख्त रुख भी अपनाया है। हाल ही में बैंकों ने वेरिफिकेशन के प्रक्रिया को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से अब वेरीफिकेशन प्रोसेस की मदद से ग्राहकों के मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकेगा।
जानिये किन लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें
बैंकों ने निर्देश दिए हैं कि एक ही नंबर से लिंक अकाउंट मल्टीपल अकाउंट होल्डर पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए उन्हें एक अन्य नंबर केवाईसी फॉर्म भी भरना होगा जिसकी मदद से ग्राहकों को जॉइंट अकाउंट के मामले में एक अल्टरनेट नंबर भी देना होगा जिसकी मदद से ग्राहक एक ही नंबर से मल्टीपल अकाउंट को होल्ड नहीं कर पाएगा।
RBI लेगा इन तरीकों की मदद
बताया जा रहा है कि आरबीआई जॉइंट अकाउंट के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर जैसे मल्टीलेवल सेकेंडरी आइडेंटिफिकेशन मेथड को उसे करने के बारे में सोच रहा है। यह सभी तरीके सुरक्षा को बढ़ाएंगे और फर्जीवाड़े को कम करेंगे। इसके साथ ही बैंकिंग प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
सेकेंडरी आइडेंटिफिकेशन किसी व्यक्ति के कई खातों का पता लगाने की अनुमति देंगे। यदि वे लिंक नहीं हैं और विभिन्न केवाईसी दस्तावेजों के साथ खोले गए हैं। इसकी मदद से ग्राहकों एंव बैंकों को काफी आसानी होगी।
फोरन कर लें ये काम
जो भी खाताधारक मल्टीप्ल बैंक अकाउंट का यूज कर रहा है उन खाताधारको के लिए अल्टरनेट नंबर दर्ज कराना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट को भी लिंक करना जरूरी है। वही जॉइंट अकाउंट के लिए भी यह नियम लागू होंगे। अगर खाताधारक एक ही नंबर से कई बैंक अकाउंट को लिंक करता है तो खाता धारकों को वेरिफिकेशन करवाना होगा जिससे उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आपका भी एक ही नंबर मल्टीपल बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए तथा अपना दूसरा फोन नंबर फटाफट दर्ज करा दें।