प्रधानमंत्री मोदी की बीते 5 साल में हुई विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 239 करोड़ रुपये
दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 36 विदेश यात्राएं कीं, जिनमें से 31 विदेश यात्राओं पर 239.04 करोड़ रुपये खर्च किए गए जबकि अन्य 5 यात्राओं का खर्च गृहमंत्रालय ने वहन किया था जिसका ब्योरा नहीं दिया गया। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि मोदी 36 में से 9 बार दो या उससे अधिक देशों की यात्रा पर थे।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि 21-28 सितंबर 2019 तक मोदी की अमेरिका यात्रा में सबसे अधिक 23.27 करोड़ रुपये खर्च हुए वहीं इस साल 26-28 सितंबर के बीच जापान यात्रा में सबसे कम 23.86 लाख रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा, इन यात्राओं से विदेशी भागीदारों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण की समझ उच्चतम स्तर पर बढ़ी है।