हसन में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी के रूप में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मैसूर से हसन आ रहे 27 वर्षीय युवा आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की एक भयानक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।हसन के कित्तने गांव के पास हुए इस हादसे में युवा अधिकारी हर्षबर्धन की जान चली गई। दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई। हसन के एसपी कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए आते समय यह दुर्घटना हुई मैसूर पुलिस अकादमी से हसन की ओर आ रही पुलिस जीप भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।आईपीएस करियर के पहले ही दिन हर्षवर्धन का दुखद अंत हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन का टायर फट गया जिसकी वजह से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।मैसूर के आईजीपी कार्यालय जाकर अधिकारी से मुलाकात करने वाले हर्षवर्धन ने महत्वपूर्ण बातचीत भी की थी। इस दौरान उन्हें सभी ने बधाइयां भी दी थी। मध्य प्रदेश के मूल निवासी हर्षवर्धन अपना पदभार संभालने के लिए मैसूर से हसन जा रहे थे।कित्तने गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलते ही हसन एसपी मोहम्मद सुजीता, एएसपी तम्मैया और वेंकटेश नायडू मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इस बारे में सूचना मिलते ही हसन दक्षिण क्षेत्र के आईजीपी डॉ. बोरलिंगय्या ने अस्पताल का दौरा किया।पुलिस अधिकारियों का जत्था अस्पताल में जमा हो गया। डॉक्टरों की टीम ने विचार-विमर्श किया। पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाने पर विचार किया।हालांकि, हर्षबर्धन की हालत पल-पल बिगड़ती जा रही थी। इसलिए उन्हें दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था।हसन पुलिस ने डॉक्टरों के साथ चर्चा की कि जैसे ही युवा अधिकारी की हालत में सुधार हो, उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में स्थानांतरित कर इलाज कराया जाए। जानकारी मिली है कि उन्हें एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी थी। लेकिन हर्ष बर्धन के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। उल्टा उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई।