Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ताकुला, हवालबाग एवं भैंसियाछाना विकास खंड के 32 विद्यालयों के 304 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया किया।
कक्षा चार से बारह तक के बच्चों के बीच वरिष्ठ मध्यम तथा कनिष्ठ वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता हेतु विषय क्रमशः "गांव से बढ़ता पलायन कारण एवं निवारण", "वनाग्नि कारण एवं निदान" तथा "आपको कौन सी ऋतु अच्छी लगती है और क्यों" दिये गये थे।
संस्था संचालक ईश्वर जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 27 वर्षों से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की खाशियत यह है कि बच्चों को निबंध के विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही दिये जाते हैं, ताकि संबधित विषय के बारे में बच्चों के बिचारों को जाना जा सके। इस वर्ष प्रतियोगिता हेतु 8 केन्द्र बनाये गये थे।
प्रतियोगिता संयोजक अशोक भोज ने बताया कि प्रत्येक वर्ग के चार सर्वश्रेष्ठ निबंधों के साथ ही प्रतिभागी विद्यालय के एक सर्वश्रेष्ठ निबंध को दिसम्बर माह में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में चन्द्रशेखर पाठक, पूरन राम, महेश पंत, भगवती गुंसाई, हर सिंह बिष्ट, सुशील कांडपाल, किशोर तिवारी, धीरज भाकुनी, डूंगर सिंह, राजेन्द्र भोज, दिनेश कांडपाल, बसंत मेहता, गोकुल देवड़ी, दीप्ती भोजक, पूजा बोरा, हंसी पंत, लता रौतेला, ललिता बिष्ट, रीता लोहनी आदि का सहयोग रहा।