हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बांग्लादेश हिंसा में 32 की मौत  भारतीयों को भी किया अलर्ट  हेल्प लाइन नंबर भी जारी

बांग्लादेश हिंसा में 32 की मौत, भारतीयों को भी किया अलर्ट, हेल्प लाइन नंबर भी जारी

09:37 AM Aug 05, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच हुई झड़प ने 72 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल बताए जा रहें है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारत ने बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों से संपर्क में रहने और सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही छात्रों सहित सभी भारतीयों को आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर +88-01313076402 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

Advertisement

सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी एक 'असहयोग कार्यक्रम' में भाग लेने पहुंचे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और फिर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।

समाचार पत्र 'ढाका ट्रिब्यून' ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि प्रदर्शनकारियों और अवामी लीग के समर्थकों के बीच मुंशीगंज में हुई झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हुए हैं। इस खबर में मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

समाचार पोर्टल 'बीडीन्यूज24' खबर की मानें तो प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की और आरक्षण में सुधार को लेकर हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। प्रदर्शनकारी असहयोग आंदोलन के पहले दिन राजधानी के साइंस लैब चौराहे पर भी एकत्र हुए और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए।

इस बीच बांग्लादेश के कई हिस्सों में फिर से हिंसा भड़क उठी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कहा कि विरोध के नाम पर तोड़फोड़ करने वाले लोग छात्र नहीं, बल्कि आतंकवादी हैं और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों से इन आतंकवादियों का सख्ती से दमन करने की अपील करती हूं।

Advertisement
×