हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तीलू रौतेली के लिए प्रदेश स्तर से पहुंचे 39 आवेदन पत्र  आंगनबाड़ी पुरस्कारों के लिए 96 आवेदन

तीलू रौतेली के लिए प्रदेश स्तर से पहुंचे 39 आवेदन पत्र, आंगनबाड़ी पुरस्कारों के लिए 96 आवेदन

01:16 PM Aug 03, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

39 applications reached from state level for Teelu Rauteli, 96 applications for Anganwadi awards

Advertisement

बोली कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरुस्कारों के लिये गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदन हुए प्राप्त,राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा अंतिम चयन, तीलू रौतेली पुरुस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मान देने का कर रहा कार्य

देहरादून, 03 अगस्त 2024— राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष दिया जाने वाला तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरुस्कार के लिए महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग को जिला स्तरीय आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Advertisement

सरकार को तीलू रौतेली के लिए 39 यानि प्रति जनपद 3 और आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए 96 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन मिलने के उपरांत अब राज्य स्तरीय गठित समिति द्वारा पात्र आवेदनकर्ताओं का चयन किया जाएगा।राज्य सरकार हर साल अगस्त माह में अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित करती है ।ताकि अन्य महिलायें भी प्रेरित होकर बेहतर कार्य करें।उक्त बातें आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहीं।

Advertisement

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरुस्कार से राज्य सरकार महिलाओं को सम्मानित करने का काम कर रही है।आज मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में महिलाओं को उचित सम्मान प्राप्त हो रहा है।उन्हें स्वालंबन बनाने की दिशा में अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं।कहा कि इस पुरस्कार की अंतिम तिथि 17 जुलाई थी और उसके पश्चयात अब सभी आवेदन विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।अब पुरुस्कार हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति की और से चयन किया जाएगा।पुरुस्कार हेतु चयनित पात्र महिलाओं को 8 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही कहा कि समिति को चयन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए जिलावार आवेदनकर्ताओं की सूची------

जिला -- अल्मोड़ा: 3

हरिद्वार: 3

पौड़ी गढ़वाल: 3

टिहरी गढ़वाल: 3

नैनीताल: 3

उधमसिंह नगर: 3

चमोली: 3

बागेश्वर: 3

पिथौरागढ़: 3

चंपावत: 3

देहरादून: 3

रुद्रप्रयाग: 3

उत्तरकाशी: 3

आंगनवाड़ी पुरुस्कार के लिए जिलावार आवेदनकर्ताओं की संख्या------

अल्मोड़ा: 7

देहरादून: 6

हरिद्वार: 9

पौड़ी गढ़वाल: 15

टिहरी गढ़वाल: 8

नैनीताल: 9

उधमसिंह नगर: 12

चमोली: 9

बागेश्वर: 3

पिथौरागढ़: 9

चंपावत: 3

रुद्रप्रयाग: 3

उत्तरकाशी: 3

Advertisement
Tags :
×