देहरादून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी खबर सामने आई है जिसके अनुसार उत्तराखंड में 58 हजार अपात्र लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभ ले रहे हैं और यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार इन लोगों के खाते में 82 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पहुंच चुकी है। यह जानकारी राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन के बाद सामने आई है।बताते चलें कि 1 दिसंबर 2018 को किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत मानक पूर्ण करने वाले किसानों के खाते में केंद्र सरकार तीन किस्तों में कुल 6 जारी रूपए वार्षिक धनराशि प्रेषित करती है।