अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

7 महीने की गर्भवती पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल हासिल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

04:55 PM Sep 02, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

पेरिस पैरालंपिक में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, यहां एक 7 महीने की 'प्रेगनेंट' पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

Advertisement

यह महिला ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम द्वारा किया गया है। उनके इस जज्बे को हर कोई सलामी दे रहा है। उन्होंने बता दिया कि मां असली योद्धा होती है। जोडी ग्रिनहम ने तीरंदाजी में मेडल अपने नाम किया है। अब दुनियाभर में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

Advertisement

Advertisement

जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला, जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की। बता दें कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था

Advertisement

जोडी ग्रिनहम प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं है। वह करीब 28 हफ्ते यानी 7 महीनें की गर्भवती थीं।s जिसके बाद उन्होंने पैरालंपिक में हिस्सा लेने का फैसला किया और मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करा दिया है।

आपको बता दें कि जोडी ग्रिनहम के बाएं हाथ में विकलांगता है। वह दाएं हाथ से निशाना लगाती हैं इतना ही नहीं, बल्कि वह उन्होंने आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है, जो दो सिंतबर (सोमवार) को खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article