हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
चिप्स में निकली बॉल   चार साल के बच्चे के गले में अटकी  तड़प तड़प कर हो गई मौत

चिप्स में निकली बॉल , चार साल के बच्चे के गले में अटकी, तड़प तड़प कर हो गई मौत

03:31 PM Dec 05, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिले में CRAX के पैकेट में निकलने वाले खिलौने ने मासूम की जान ले ली । बताया गया है कि मासूम ने पिता से चिप्स खाने की जिद की। ऐसे में पिता बच्चे को क्रैक्स का पैकेट दिलाकर अपने काम के लिए चले गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement


बच्चे ने पैकेट खोलकर क्रैक्स खाया और उसी पैकेट में निकली रबर की छोटी सी बॉल मासूम के गले में अटक गई। मासूम पहले तो बुरी तरह छटपटाया जब तक कपड़े धो रही मां कुछ समझ पाती तब तक बच्चे की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद सराय निवासी तस्लीम के चार के लड़के उस्मान के गले में बॉल फंसने से मौत हो गई। मासूम क्रैकर्स खाते-खाते पैकेट में निकली बॉल भी खा गया, जिससे कि बॉल उसके सांस की नली में जाकर अटक गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Advertisement

उस्मान ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे पिता से जिद की जिस पर पिता ने मासूम को क्रैक्स का पैकेट दिलवा दिया, जिसमें निकली रबर की बॉल भी मासूम उस्मान Crax के साथ ही खा गया, जो उसकी सांस की नली में जाकर अटक गई और फिर उसकी हालत बिगड़ती ही चली गई। घर में कपड़े धो रही मां ने बच्चे की अचानक से बिगड़ती हालत देख आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तस्लीम के दो बेटों में उस्मान बड़ा था और एक बेटा अभी डेढ़ साल का ही है।

तस्लीम के भतीजे समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि चाचा अपने बच्चे उस्मान को क्रैक्स का दोपहर में पैकेट दिलवा कर घर पर छोड़ गए थे। घर में मां अकेली थी, उस्मान क्रैक्स का पैकेट फाड़ कर उसे खाने लगा और पैकेट में निकली रबड़ की बॉल किसी तरीके उस्मान के गले में चली गई। उस्मान की हालत देखकर मां के होश उड़ गए जब बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार रात करीब 9 बजे गमगीन माहौल के साथ मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। यह दृश्य देखकर सबकी आंखें नम हो गई। उस्मान की मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Advertisement
×