मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने से पहले ही काफी बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गड्ढे ज्यादा होने के वजह से मूर्ति का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क पर चलते-चलते ही मूर्ति गिर गई।इस घटना के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई। वही गणेश जी की प्रतिमा खंडित भी हो गई। हादसे के बाद प्रतिमा को ला रहे युवक काफी गुस्से में भी आ गए और गड्ढों को भरने की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे लेकिन इस दौरान गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।इस हंगामा के बारे में सूचना मिलते ही इंदरगंज थाना पुलिस भी वहां पहुंची और युवाओं से इस बारे में बातचीत करके उन्हें समझाया। लोग खंडित प्रतिमा को विसर्जित करने की मांग करने लगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने मौके पर पहुंचकर ससम्मान मूर्ति को विसर्जित किया। उन्होंने कहा कि रोड को खोदा गया है इसकी खुदाई किसने की है इसके बारे में अभी नहीं पता चला है और इसके बारे में जांच की जाएगी। एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। नगर निगम को भी इसके लिए निर्देश दिए गए हैं ।कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने इसे शासन और प्रशासन की लापरवाही बताई और निंदा की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी में सड़क ठीक क्यों नहीं कराया गया? अभी दुर्घटना हुई लेकिन आगे और कोई हादसा न हो।