For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.

यहां हुआ बड़ा हादसा, ट्रक ने टाटा एस को मारी टक्कर, 7 की मौत आठ घायल

10:34 AM Sep 03, 2024 IST | editor1
यहां हुआ बड़ा हादसा  ट्रक ने टाटा एस को मारी टक्कर  7 की मौत आठ घायल
Advertisement

हरियाणा के जींद में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।या हादसा आधी रात में हुआ है। जिसमें सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 8 लोग घायल हैं। नरवाना के गांव बिधराना के समीप हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आधी रात को यह घटना हुई। कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव से राजस्थान के गोगामेड़ी लेकर जा रहे टाटा-एस को ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान बच्चे और महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 8 श्रद्धालु घायल हैं।
घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।

Advertisement

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ही कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी ग्रामीण क्षेत्र में राजस्थान के गोगामेड़ी जा रही थी। टाटा-स गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे सोमवार शाम को ये लोग घर से निकले थे । इस दौरान नरवाना के बिधराना गांव के पास जब टाटा एस गुजर रही थी तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लक्कड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

Advertisement

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा-एस गड्ढों में जाकर पलट गया और आधी रात को चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने घायलों की मदद की। बाद में नरवाना पुलिस ने 7 एंबुलेंस मौके पर भेजी और फिर नरवाना के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर 7 लोगों को मृत घोषित किया गया। वहीं, गंभीर घायलों को अग्रोहा रेफर किया गया है।

Advertisement
×