यहां हुआ बड़ा हादसा : बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत की आशंका
हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा कि यह बस प्राइवेट बस है और यह कुल्लू के आनी से छतरी जा रही थी, इसी बीच में सलग्वाड़ पहुंचने पर बस हादसे का शिकार हो गई।
करसोग-छतरी-आनी जा रही निजी बस NPT शवाड के शकैलहड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में 20 से 25 लोगों के होने की सूचना है। यह हादसा कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्र में हुआ है। घटना में बहुत से लोग बेहोश पड़े हैं, जबकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसे में आशंका है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई होगी। आशंका जताई जा रही कि कई लोगों की मौत हो गई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, बाकियों को अस्पताल ले जाया गया है। कुछ ही देर में मेडिकल रिपोर्ट जारी होगा, जिससे घायलों और मृतकों की संख्या साफ हो सकेगी।
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमारी टीम मौके पर मौजूद है। घायलों ने बताया कि बस का पट्टा टूट जाने से यह हादसा हुआ। पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।