उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के बाराबंकी में एक भीषण हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।यह हादसा देर रात लखनऊ महमूदाबाद हाईवे पर बड्डूपुर क्षेत्र के इनैतापुर गांव के पास हुआ। दो कारे और एक ई रिक्शा आपस में लड़ गए। इसके बाद यह हादसा हुआ। यह एक्सीडेंट इतना ज्यादा भीषण था कि लाशे सड़क पर बिखर गई और खून से लथपथ हालत में लोग दर्द से भी कहराने लगे।हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम सत्येंद्र कुमार दिनेश कुमार सिंह , बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद, सतरिख थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। SP दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को हादसे के बाद के मंजर की आंखों देखी सुनाई।घायलों को रौंदते हुए निकल गया ट्रकएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो घायल दर्द के मारे बिलख रहे थे। लोग इधर-उधर पड़े हुए थे जिनकी डॉक्टर ने जांच की और उसके बाद उन्हें मृत्यु भी घोषित कर दिया। एक घायल का कहना है कि महमूदाबाद की ओर से ई रिक्शा आ रहा था अचानक एक कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह ई-रिक्शा से टकराया गया। इसके बाद वह कार सामने से आ रही दूसरे कर से भिड़ गई। फिर कार सड़क से उतरकर तालाब में गिर गई।टक्कर लगने से ऑटो उछला और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। सिर फूट गए और खून बहने लगा। इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक आया और वह उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। वे चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक ड्राइवर को अंधेरे में कुछ नजर नहीं आया। इसलिए वह सभी को रौंदते हुए चला गया।घायल और मृतक एक की गांव के रहने वालेएसपी का कहना है कि हादसे के चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मृतक और घायल उमरा थाना, कुर्सी तहसील फतेहपुर बाराबंकी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।मृतकों की शिनाख्त इरफान पुत्र एहतेशाम, वहिदून निशा पत्नी स्वर्गीय अनवार अली, अजीज अहमद उर्फ बुद्धू पुत्र मुहर्रम अली, ताहिरा बानो पुत्री जाकिर अली, साबरीन पत्नी तारिक काजमी के रूप में हुई।घायलों में शायरा बानो पत्नी अजीज अहमद निवासी उमरा, अक्सा पुत्री सारिक निवासी उमरा, विवेक पुत्र वीरेंद्र निवासी नंदना खुर्द शामिल हैं।