धनतेरस पर हुआ बड़ा हादसा पैर के उड़े चिथड़े, मौके पर हुई मौत
राजस्थान के झुंझुनू से एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां पूरे देश में दिवाली का माहौल है आज धनतेरस से दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो चुकी है। छोटे बच्चे आज से ही गली मोहल्ले में पटाखे भी जला रहे हैं लेकिन इसी बीच राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ा हादसा सामने आया है।
यहां एक बच्चे के जेब में ही पटाखा फट गया जिससे उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर किया गया जहां उसकी मौत की सूचना मिली
यह पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में राजपूत कॉलोनी का है। जहां 13 साल का बच्चा हिमांशु अपनी मां से चॉकलेट और जूस के बहाने पैसे लेकर चला गया। इसके बाद उसने पटाखा जलाने के लिए गंधक और पोटाश का मसाला बनाया और फिर उसे एक बोतल में डालकर अपनी जेब में रख लिया।
वही हिमांशु पटाखे चलाने के औजार दमखल से पटाखे चला रहा था। इसी दौरान अचानक वह दमखल कांच की बोतल पर से टकरा गया और एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके में हिमांशु के बाएं पैर का आधा हिस्सा उड़ गया। जैसे ही परिवार को इस बारे में पता लगा वह हिमांशु को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि भले ही मार्केट में पटाखे की कई वैरायटी उपलब्ध होती हो लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पोटाश जैसे चीजों से बने पटाखे ही जलाते हैं।