परोपकार और इंसानियत सिर्फ इंसानों के अंदर ही नहीं होती, बल्कि जानवरों के नदी भी होती है। बस हम और आप इसे देख नहीं पाते क्योंकि जानवरों के साथ हमारा वास्ता हर वक्त नहीं पड़ता।लेकिन कई बार इंसानों की नजर भी इसी तरह के नजारों पर पड़ जाती है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसे देखकर यकीनन आप मान जाएंगे कि जानवर भी इंसानियत को अपने अंदर समाए हुए हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक बिल्ली पानी के लिए गांवों में बने छोटे से कुंए में गिर गई। जिसके बाद एक बंदर ने उसको बाहर निकालने की कोशिश की।वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बिल्ली का बच्चा पानी के लिए बने एक छोटे से कुएं में गिर गया। गांवों में जानवरों के पानी पीने के लिए इस तरह के छोटे कुएं या कुंड बनाए जाते हैं। बिल्ली का बच्चा उसी में गिर गया। हालांकि उसमें पानी नहीं बिल्क कीचड़ था। वह बिल्ली का बच्चा उस कुंड से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था।तभी एक बंदर की नजर उस बिल्ली के बच्चे पर पड़ जाती है और वह बिल्ली के बच्चे की मदद के लिए पहुंच जाता है। बंदर उस छोटे कुएं के अंदर कूद जाता है और बिल्ली के बच्चे को गोद में उठाकर बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है। लेकिन वह उसे बाहर नहीं निकाल पाता। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर अपने दोनों हाथों से बिल्ली के बच्चे को पकड़ता है लेकिन उसे लेकर बाहर नहीं निकल पाता। काफी देर इधर-उधर उछल कूद करने बाद बंदर कुंड के ऊपर आकर बैठ जाता है और किसी के आने का इंतजार करने लगता है। तभी बंदर को एक लड़की आती दिखाई देती है और उसके बाद वह लड़की के सामने पुलिया के आसपास घूमने लगता है। जिससे कि लड़की उसकी बात को समझ जाए। लड़की को लगता है कि वह बंदर उसे कुछ बताना चाह रहा है। लड़की जब कुंड के अंदर झांक कर देखती है और उसके बाद बिल्ली के बच्चे को बाहर निकाल लेती है। इसके बाद बंदर उस बिल्ली के बच्चे को दुलार करने लगता है।Rescue operation of the century pic.twitter.com/WsUMBEPcCS— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 4, 2024