रामपुर क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में एक घर के बाहर अचानक खेलता हुआ बच्चा लापता हो गया। इसके बाद पुलिस ने मुरादाबाद और हल्द्वानी में कार्यवाही की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हल्द्वानी से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।बिजनौर के चांदपुर निवासी मोहम्मद अरशद अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटे मोहम्मद उमैद के साथ घोसीपुरा निवासी अपने बहनोई नफीस अहमद के घर रिश्तेदारी में आया था। बताया जा रहा है कि दोपहर में 11:00 उमैद घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान ही बच्चा बाहर से गायब हो गया ।आनन-फानन में परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर उमैद की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को सीओ अतुल कुमार पांडे पीड़ित परिवार में परिजनों से मिले और जानकारी हासिल करते हुए ग्रामीणों से भी पूछताछ की। वही सीमा से सेट उत्तराखंड इलाके के गांव में भी बच्चे की तलाश की गई।सीओ अतुल कुमार पांडे ने बृहस्पतिवार को भी देर रात भी गांव पहुंचकर परिजनों से जानकारी हासिल की। हालांकि अभी भी बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। इसके चलते परिजनों ने किसी अनहोनी को लेकर भी बेचैन हो रहे हैं।पुलिस ने बच्चे की तलाश में मुरादाबाद में भी कई जगह तलाशी की है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।इसके बाद पुलिस की एक टीम ने हल्द्वानी में तलाशी की। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर हल्द्वानी से दो युवकों को हिरासत में लिया गया और जिनसे पूछताछ चल रही है।