For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
केरल में आतिशबाजी के स्टोरेज में हुआ बड़ा विस्फोट  150 से अधिक लोग घायल

केरल में आतिशबाजी के स्टोरेज में हुआ बड़ा विस्फोट, 150 से अधिक लोग घायल

12:26 PM Oct 29, 2024 IST | editor1

दिवाली से पहले एक बड़ी घटना घट गई। केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मंदिर में कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में बड़ा विस्फोट हो गया है। जिस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement


आनन-फानन में सभी को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट के चलते मौके पर हालात बिगड़ गए। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे। यह घटना अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर की है। जहां मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी मंगाई गई थी।

Advertisement

इसे एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था। तभी रात 12.30 बजे आतिशबाजी में अचानक विस्फोट होने लगे और देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा।

घटना के दौरान लोग मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे । विस्फोट की चपेट में आने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें 97 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

Advertisement
×