For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग  छह लोगों की दर्दनाक मौत

गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह लोगों की दर्दनाक मौत

02:27 PM Sep 22, 2024 IST | editor1

कानपुर में एक गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री मे भीषण आग लग गई। जिससे छह लोगों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना रानिया क्षेत्र में स्थित एक फोम गद्दे की फैक्ट्री में हुई, जहां रात की शिफ्ट के दौरान लगभग 15 कर्मचारी काम कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद भड़की। इस हादसे में तीन लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे, जबकि अन्य तीन की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई।

Advertisement

यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती है, और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो अन्य की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हुई।

कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़ितों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। यह मामला सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

Advertisement
×