अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, पार्किंग में खड़ी कारें भी जलकर राख

02:19 PM Aug 06, 2024 IST | उत्तरा न्यूज डेस्क
Advertisement

दिल्ली के जौनपुर में चार टेंट गोदामों में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। आग की इस घटना में चारों गोदामों से सटी पार्किंग में खड़ी चार कारें भी आग की चपेट में आ गईं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार चारों कारें जलकर खाक हो चुकी है।

Advertisement

आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सेवा की 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। दिल्ली के जौनपुर टेंट गोदाम में आग मंगलवार सुबह के समय लगी। कुछ ही समय में आग तेजी से अन्य पास के अन्य गोदामों में भी फैल गईं। आग की इस घटना में टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दिल्ली फायर सर्विस के एक अफसर ने बताया कि जौनपुर क्षेत्र में टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना आज मंगलवार सुबह-सुबह प्राप्त हुईं थी।

Advertisement

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली फायर सेवा विभाग के अधिकारी के के अधिकारी ने बताया कि आग की घटना में गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम के पास पार्किंग में खड़ी चार कारें भी चपेट में आने से जल गईं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जौनपुर टेंट गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है। फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Next Article