Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
गुलदार के हमलों की घटनाएं थमने का तो नाम ही नहीं ले रहीं हैं ।आए दिन हमले के मामले सामने आते रहते है। वही ताजा घटना पोखड़ा विकासखंड के गवाणी बाजार के समीप की है, जहां नवानी गांव में खेत में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया।
महिला ने हिम्मत से काम लेते हुए गुलदार पर दराती से प्रहार कर अपनी जान बचाई। हमले में महिला के हाथ पांव में चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती किया गया है।
पोखड़ा के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत व ग्रामीण जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शांति देवी (54) पत्नी केशवानंद नवानी गांव के खेत में घास काट रही थी। तब खेतों में दूसरी महिलाएं भी थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए दरांती से गुलदार पर हमला कर जान बचाई।
घटना देखकर आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे डर से गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। गुलदार के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रधान रेखा देवी, ग्रामीण संजय नवानी, विलोचन प्रसाद नवानी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।
जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में वन विभाग के कर्मियों से गश्त लगाने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ देवप्रयाग विधानसभा के चौरास क्षेत्र में भी गुलदार की चहलकदमी देखने को मिली है। यहां वन विभाग ने लोगों से रात्रि और सायं के समय अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की अपील की है। साथ ही गुलदार की धमक के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।