देवप्रयाग थाना क्षेत्र के मूल्या गांव के पास एक ट्रक अलकनंदा नदी के किनारे 70- 80 मीटर नीचे खाई में गिर गया। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस बल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। तीन घायलों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।बताया जा रहा है कि ट्रक चमोली से ऋषिकेश जा रहा था लेकिन चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिसके बाद से ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घायलों को चिकित्सा सुविधा दी गई है और उनकी हालत भी स्थिर बताई जा रही है।