हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बदरीनाथ में हो गया चमत्कार  ड्राइवर को आया हार्ट अटैक तो देवी हो गई प्रकट  और यात्रियों की बच गई जान

बदरीनाथ में हो गया चमत्कार, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक तो देवी हो गई प्रकट, और यात्रियों की बच गई जान

02:17 PM Sep 13, 2024 IST | editor1
Advertisement

गुरुवार को चमोली में 17 यात्रियों के लिए एक महिला भगवान की तरह ही अवतरित होकर सामने आ गई। इस महिला ने अपनी सूझबूझ से यात्रियों से भरे वाहन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। दरअसल, 17 महिला यात्रियों का एक दल ऑटो से हरिद्वार से बद्रीनाथ आया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

बद्रीनाथ में दर्शन के बाद सभी वापस लौट रही थीं। तभी घाटी में ऑटो ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई ड्राइवर की अचानक मौत से गाड़ी का बैलेंस डगमगा गया और वाहन सीधे घाटी की तरफ जाने लगा।

Advertisement

Advertisement


घटना केसमय टैंपो में 17 महिला यात्रियों का दल सवार था, जो हरिद्वार से बद्रीनाथ धाम आया था। दर्शन के बाद सभी बद्रीनाथ धाम से वापस हरिद्वार लौट रहे थे।

अचानक चालक स्टेरिंग पर ही लुढ़क गय। चालक के बेहोश होने पर ब्रेक से उसके पैर हटने लगे और गाड़ी आगे की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान वाहन में सवार महिला सवारी ने टेंपो की स्टेरिंग संभाली और बेहोशी की हालत में चालक को स्वयं गाड़ी चला कर कर्ण प्रयाग अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृत चालक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी गोपाल शर्मा बताया जा रहा है। वहीं वाहन में सवार 17 यात्री असम के रहने वाले हैं। हादसे के दौरान महिला यात्री की सूझबूझ ने 17 यात्रियों की जान बचा ली।

Advertisement
×